एशिया कप 2014- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
2012 की एशिया कप की दोनों फाइनलिस्ट पाकिस्तान और बांग्लादेश आज मीरपुर के शेर-ए-बांगला स्टेडियम में आमनें सामनें होंगे। लेकिन बांग्लादेश के लिए इस बार सबकुछ पिछले एशिया कप जैसा नहीं होगा , लगातार दो मैच हारने के बाद बांग्लादेश की टीम के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन एक जीत पाकर एशिया कप में फिलहाल अपने आप को बनाए रखने का मौका जरूर है । वहीं पहले मैच में हार और उसके बाद दो चुनौती भरे मैचों में जीत के साथ पाकिस्तान आज फाइनल के लिए अपनी सीट पक्की करने के इरादे से उतरेगा। लगातार शानदार 3 जीत के साथ श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच गई है। अब तक एशिया कप 12 बार हुआ है जिसमें इस बार मिलाकर श्रीलंका 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है। बांग्लादेश की टीम इस एशिया कप में फिटनेस की परेशानी से झूझ रही जो शायद उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
वैसे इंडिया के क्रिकेट प्रेमियों को बांग्लादेश के लिए दुआ करनी होगी की बांग्लादेश इस मैच में पाकिस्तान को हरा दे। अगर ऐसा होता है तो इंडिया के फाइनल में पहुंचने संभावनाएं जिंदा रहेगी। अगर बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ जीतना है तो उसे अच्छा खेल दिखाना होगा और गलतियां करने से बचना होगा।
दोनों एशिया कप में 11 बार एक दूसरे से भिड़े हैं लेकिन इसमें से एक भी बार बांग्लादेश को जीत नसीब नहीं हुई। 11 मैचों में पाकिस्तान को ही जीत मिली है।