काफी कुछ सभी टीमों के ‘भाग्य’ पर निर्भर करेगा-मैकुलम
मीरपुर/नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.) । आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 मैच में इंग्लैंड पर मिली 9 रनों की जीत से उत्साहित न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि काफी कुछ सभी टीमों के ‘भाग्य’ पर निर्भर करेगा कि वे टूर्नामेंट के नाकआउट चरण में प्रवेश करती हैं या नहीं।
मैकुलम ने डकवर्थ लुईस पद्धति से इंग्लैंड को नौ रन से हराने के बाद कहा कि हमारी पारी के दौरान पिच गीली थी और उपरी परत काफी फिसलन भरी थी इसलिये उम्मीद है कि हम इससे उबरकर टास को ध्यान में रखेंगे। लेकिन मैच बराबरी का था। उन्होंने कहा कि यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें अगले राउंड में पहुंचने के लिये दोनों टीमों को भाग्य की जरूरत होगी। दोनों टीमें अपने प्रदर्शन से खुश हैं लेकिन हम इस जीत से काफी खुश हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने छह विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जब बारिश आयी तब न्यूजीलैंड ने 5–2 ओवर में एक विकेट पर 52 रन बना लिये थे। लगातार बारिश होने के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस से न्यूजीलैंड को नौ रन से जीत मिली।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील