तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को थर्राने के लिए तैयार स्टेन

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

केपटाउन/नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.) ।  दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को थर्राने के लिए तैयार हैं।

दूसरे टेस्ट में अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को तहसनहस करने वाले स्टेन ने कहा कि न्यूलैंड्स की विकेट पर मोर्न मोर्कल सबसे ज्यादा कारगर हो सकते हैं। उन्होंने पोर्ट एलिजाबेथ की सपाट विकेट पर भी अच्छी गेंदबाजी की थी। वह 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे और उनको गेंदबाजी करते देखकर हमारा भी मनोबल बढ़ेगा। 

दक्षिण अफ्रीका को नंबर एक टेस्ट टीम बनाने में स्टेन की अहम भूमिका है। उनकी छवि बेहद आक्रामक और खतरनाक गेंदबाज की रही है लेकिन स्टेन का कहना है कि उन्हें गलत समझा गया है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तन्मयता के साथ गेंदबाजी करता हूं और इसके लिए आक्रामक होना जरूरी है। अगर मैं गेंदबाजी करते समय टेडी बीयर के बारे में सोचूंगा तो मैं हाफ वाली पर गेंद फेकूंगा और बल्लेबाज मेरी धुनाई करेंगे। 

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें