धोनी ने युवराज का किया बचाव, बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की जतायी उम्मीद
मीरपुर/नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.) । खराब फार्म से जूझ रहे धाकड बल्लेबाज युवराज सिंह का बचाव करते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विश्वास जताया है कि युवराज टी20 विश्व कप के बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
धोनी ने यहां पत्रकारों से कहा कि युवराज टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है, लेकिन यह सही है कि वह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं है। वनडे टीम से बाहर किये जाने के बाद टी20 टीम में वापसी करने से कठिन हो जाता है लिहाजा उन पर दबाव है। उन्होंने कहा कि यह कहना आसान है कि यह छोटा प्रारूप है लेकिन जब कोई खिलाड़ी टीम में आता है तो उस पर दबाव बनना लाजमी है। युवराज कल वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 गेंद में सिर्फ दस रन बना सके लेकिन धौनी को यकीन है कि वह फार्म में लौटकर मैच विनर की भूमिका निभायेंगे।
उन्होंने कहा कि इसमें एक या दो मैच का समय लगता है। हमें पता है कि वह कितना उम्दा मैच विनर है। वह अपने दम पर मैच जिता सकता है। लगातार दूसरे मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले अमित मिश्रा के बारे में धौनी ने कहा कि उन्होंने इस लेग स्पिनर को अपनी ताकत के इस्तेमाल की सलाह दी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील