पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच और द्विपक्षीय मैच होने से बढेगा राजस्व- सेठी
करांची/नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.) । पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने है कहा कि पाकिस्तानी टीम की लगातार सफलता से पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच और द्विपक्षीय मैच देखने को मिलेंगे जिससे राजस्व भी बढेगा। एशिया कप में भारत पर एक विकेट से मिली रोमांचक जीत पर खुशी जाते हुए सेठी ने कहा कि हमारे लिये यह जीत महत्वपूर्ण है क्योकि हम इससे भारतीय क्रिकेट अधिकारियों से हमारे साथ और क्रिकेट खेलने के लिये कह सकते हैं। इससे अगले आठ साल के लिये नये एफटीपी में हमें शीर्ष टीमों के खिलाफ और मैच मिलेंगे।
सेठी ने कहा कि आईसीसी राजस्व वितरण और प्रशासन में बदलाव के बाद शीर्ष स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों के साथ खेलने के लिये दूसरे बोर्ड और देश लालायित होंगे। उन्होंने कहा कि यदि हमारी टीम अच्छा खेल रही है तो इसके मायने हैं कि पीसीबी को प्रसारण अधिकारों, आईसीसी से हिस्से और प्रायोजन के रूप में अधिक राजस्व मिलेगा। भारत के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ियों से मुलाकात के समय मैने यह बात कही थी।
उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा था कि यदि वे अच्छा खेलते रहे और रैंकिंग बेहतर हुई तो भारत समेत दूसरे बोर्ड हमारे साथ खेलना चाहेंगे जिससे राजस्व बढेगा। सेठी ने कहा कि मैंने खिलाड़ियों से कहा कि इस तरह के हाई प्रोफाइल मैच जीतने से ही दुनिया तुम पर ध्यान देगी। मैने उनसे कहा कि यदि बोर्ड की आय बढी तो अधिकांश हिस्सा उन्हीं को मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील