प्रिव्यू- साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
ग्रुप 1 के तीसरे मुकाबले में आज न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के की टीमें आमनें सामनें होंगी। मैच 3 बजे से चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत मिली थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ करीबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हार का मुंह देखना पड़ा था ।
वर्ल्ड कप में अपने आप को बनाए रखने के लिए साउथ अफ्रीका को यह मैच जरूर जीतना होगा। साउथ अफ्रीका की स्थिति करो या मरो की है। न्यूजीलैंड इस जीत के साथ अपनी आगे की राह आसान करने का इरादे के साथ मैदान पर उतरेगा वहीं साउथ अफ्रीका पहली जीत के साथ विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहेगी । ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में अब तक तीन बार दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी है और तीनों मैचों में साउथ अफ्रीका जीता है। आज चौथी बार दोनों टीमें आमनें सामनें होंगी। दोनों ही टीमें इस फॉर्मेट की मजबूत टीमों में से हैं और आज के मैच में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं।
सौरभ शर्मा