बिजली की गड़गड़ाहट के बावजूद गेंद फेंकवाने का फैसला गलत-ब्राड
मीरपुर/नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.) । डकवर्थ लुईस पद्धति से न्यूजीलैंड से मिली 9 रनों की हार से निराश इंग्लैंड के कप्तान स्टुअर्ट ब्राड ने अंपायरों के उस फैसले से नाराज दिखे, जिसमें बिजली की गड़गड़ाहट के बावजूद पांचवें ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को दो और गेंदें खेलने दीं।
ब्राड ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर यह मैच 40 ओवर का हुआ होता तो यह अच्छा मैच होता। दोनों टीमें पावरप्ले के समाप्त होने पर एक ही जैसी स्थिति में थी लेकिन मौसम के बारे में आप कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हमें गड़गड़ाहट से पहले ही मैदान से आ जाना चाहिए था। अंपायरों का फैसला इस संबंध में काफी औसत था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील