बड़े शाट खेलना पसंद करते हैं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज : रैना

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

मीरपुर/नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.) । भारत के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के ज्यादातर बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने की बजाय बड़े शाट खेलना पसंद करते हैं। क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ की आक्रामक सलामी जोड़ी से मिलने वाली चुनौती के बारे में पूछने पर रैना ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से अलग होगी क्योंकि उनकी टीम ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो छक्के तो जड़ सकते हैं लेकिन उन्हें स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट कर एक या दो रन बनाने का कोई आइडिया नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसलिये हम जितना ज्यादा दबाव बड़े खिलाड़ियों पर बनायेंगे, उतना ही हमारे लिये बेहतर होगा।" फार्म में चल रहे इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि गेल, स्मिथ और सैमुअल्स से निपटने के लिये अमित मिश्रा की गेंदबाजी फिर से अहम साबित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें