भाजपा पर चढा टी-20 विश्वकप का खुमार, क्रिकेट विज्ञापन के जरिये मांग रहे वोट

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:15 IST

नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.) । इस बार के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी तरह -तरह के हथकंडे अपना रही है। इसी क्रम में भाजपा ने टी-20 विश्वकप का फायदा उठाने के लिए क्रिकेट पर आधारित विज्ञापन जारी किया है। हर विज्ञापन में क्रिकेट को मोदी सरकार से जोड़ने का काम किया गया है। कांग्रेस पर वार दो विज्ञापनों पर भाजपा ने सीधा-साधा कांग्रेस पर वार किया है, जिसमें कहा गया है कि जिस टीम में कोई कप्तान नहीं है, वो टीम इस बार मार खायेगी।

वहीं एक अन्य वीडियो में भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए कांग्रेस पर वार किया गया है। इनमें स्लोगन हैं- "बिना कैप्टन के टीम खायेगी मार, इसलिये अबकी बार मेादी सरकार" और "नो करप्शन, नो भ्रष्टाचार, इसलिये अबकी बार मोदी सरकार।"
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए भाजपा ने "नो फालतू धरना, नो टाइम वेस्ट‍िंग यार, इसलिये अबकी बार मोरी सरकार" का स्लोगन दिया है। सपा को निशाना बनाते हुए भाजपा ने  विज्ञापन में "नो गुंडागर्दी, नो मारम-मार, अबकी बार मोदी सरकार" का स्लोगन दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें