भारतीय खिलाडियों का काम के प्रति रवैया सही नहीं-गावस्कर

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.) । पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम में खराब खेलने वाले खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए काम के प्रति उनके रवैये पर सवाल उठाया है। गावस्कर ने एक चैनल से कहा कि भारत का कम के प्रति रवैया सही नहीं है। इससे टीम को निराशा हुई है। वे अच्छी तरह अभ्यास नहीं करते और वैकल्पिक अभ्यास जैसी कुछ चीज उनके लिए नहीं है। शिखर धवन और विराट कोहली के अलावा किसी और के पास अभ्यास में हिस्सा नहीं लेने के लिए कोई बहाना नहीं है।

गावस्कर ने शीर्ष क्रम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बल्लेबाजों पर अति आत्मविश्वास हावी था और उनका शाट चयन सही नहीं था। उन्होंने कहा कि भारत ने कुछ विकेट गैरजरूरी रूप से गंवा दिए और हाल के समय में पाकिस्तान को जब भी 250 रन का लक्ष्य दिया गया तो वह इसे हासिल करने में विफल रहा। इसलिए शायद हमने कुछ रन कम बनाए। उन्होंने साथ ही कहा कि शेर ए बांग्ला स्टेडियम में छक्के लगाना आसान है क्योंकि बाउंड्री छोटी हैं।

गौरतलब है कि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कल मीरपुर में भारत एक विकेट से हार गया था। इस हार के बाद भारतीय टीम पांच देशों के टूर्नामेंट में फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। भारत ने अब तक दो मैच गंवाए है जबकि उसे एकमात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ मिली।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें