रक्षात्मक गेंदबाज बन गए हैं अश्विन- मनिंदर सिंह
नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.) । पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज मनिंदर सिंह ने कहा है कि टीम प्रबंधन द्वारा सही तरीके से हैंडल नहीं किये जाने के कारण आफ स्पिनर आर अश्विन का अंतरराष्ट्रीय कैरियर गड़बड़ा गया है और वह रक्षात्मक गेंदबाज बन गए हैं। कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे अश्विन एशिया कप में नये एक्शन के साथ गेंदबाजी करते नजर आये।
मनिंदर ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा कि वह कई वैरिएशन आजमा रहे हैं। जब आप बहुत कुछ आजमाने की कोशिश करते हैं तो अपनी मौलिकता खो देते हैं और यही हो रहा है जिससे मैं चिंतित हूं।
उन्होंने कहा कि मेरी नजर में अश्विन मैच विनर हैं। वह टेस्ट, वनडे या टी20 मै जिता सकता है लेकिन उसे सही तरीके से हैंडल नहीं किया गया। मुझे समझ में नहीं आता कि गेंदबाजी कोच, मुख्य कोच और कप्तान उसके साथ क्या कर रहे हैं। यदि मैं होता तो उसकी गेंदबाजी को इस तरह बिगड़ने नहीं देता कि उसे एक्शन बदलना पड़े। पिछले 80 साल में 100 टेस्ट विकेट सबसे तेजी से लेने वाले गेंदबाज अश्विन भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दौरे पर फ्लाप रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील