रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हराया
मीरपुर/नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.) । आखिरी ओवरों में सइद अजमल और उमर गुल के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ट्वेंटी-20 विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हरा दिया। उमर गुल ने 2 व अजमल ने 1 विकेट लिया। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया मैक्सवेल (74) और फिंच (65) के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत एक समय जीत की स्थिति में था, लेकिन मैक्सवेल के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी चरमरा गयी और पूरी टीम 175 रनों पर आल आउट हो गयी।
इससे पहले उमर अकमल (94) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ट्वेंटी-20 विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में आस्ट्रेलिया के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा। अकमल ने 54 गेंदों का सामना कर नौ चौके और चार छक्के लगाए। यह अकमल का ट्वेंटी-20 में सबसे बड़ा योग है।
अकमल ने 25 रनों के कुल योग पर दो विकेट गिरने के बाद अपने बड़े भाई कामरान अकमल (31) के साथ 96 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी 48 गेंदों का नतीजा थी। अकमल भाइयों के बीच की यह साझेदारी कामरान के आउट होने के बाद टूटी। कामरान ने 31 गेंदों पर चार चौके लगाए। कामरान के आउट होने के बाद अकमल ने शोएब मकसूद (5) के साथ चौथे विकेट के लिए 26 रन जोड़े।
इसके बाद अकमल ने शाहिद अफरीदी के साथ पांचवें विकेट के लिए 20 गेंदों पर 33 रनों की साझेदारी की। अकमल का विकेट 180 रन पर गिरा। अफरीदी ने 11 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रनों की नाबाद पारी खेली। शोएब मलिक 6 रन पर नाबाद लौटे।
आस्ट्रेलिया की ओर से नेथन कोल्टर नील ने दो विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क, डगलस बोलिंजर और शेन वॉटसन ने एक-एक सफलता पाई। पाकिस्तान का यह दूसरा मैच है। उसे अपने पहले मैच में 21 मार्च को भारत के हाथों करारी हार मिली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने जुनैद खान के स्थान पर जुल्फिकार बाबर को मौका दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील