श्रीलंका क्रिकेट ने अनुबंध के सभी श्रेणियों में की सात प्रतिशत की बढोत्तरी

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

कोलंबो/नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.) । श्रीलंका क्रिकेट ने नये अनुबंधों की सूची में सभी श्रेणी में वेतन में सात प्रतिशत बढोत्तरी की घोषणा की है। राष्ट्रीय चयन समिति ने कल वर्ष 2014–15 के लिये 17 अनुबंधित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जिन्हें चार श्रेणियों में रखा है। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों प्रसन्ना जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान और लसिथ मलिंगा को विशेष श्रेणी में रखा है। सीनियर खिलाड़ियों कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, नुवान कुलशेखरा, एंजेलो मैथ्यूज, रंगाना हेराथ और दिनेश चांदीमल को शीर्ष वर्ग में रखा गया है।

टी-20 कप्तान चांदीमल को दूसरे समूह से शीर्ष में प्रमोशन मिला है। दूसरे वर्ग में लाहिरू तिरिमन्ने और अजंता मेंडिस हैं। सलामी बल्लेबाज कुसल जनित परेरा को तीसरे वर्ग में तिसारा परेरा के साथ रखा गया है। वहीं चौथे वर्ग में शमिंदा ईरांगा, सचित्रा सेनानायके, कुशाल सिल्वा और सुरंगा लकमल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें