सचिन बेहतरीन कप्तान थे-गांगुली

Updated: Tue, Feb 10 2015 18:13 IST
()

नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.) । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को एक बेहतरीन कप्तान बताते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौंरभ गांगुली ने कहा है कि जिन परिस्थितियों में सचिन तेंदुलकर ने टीम की कप्तानी की थी उस लिहाज से वह बेहतरीन कप्तान थे।

गांगुली ने सचिन पर प्रकाशित क्रिकइंफो के संग्रह 'द मैन क्रिकेटलब्ड बैक' पर एक संपादकीय में कहा कि सचिन ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसे मुश्किल दौरों में टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने लगातार आठ मैचों में एक भी नहीं हारा था। उस समय उनकी टीम भी उतनी मजबूत नहीं थी। एक ओर जहां टीम के पुराने खिलाड़ी कमजोर पड़ रहे थे तो युवा खिलाड़ी बहुत कम अनुभवी थे।

अपने अंतरराष्ट्रीय 341 मैचों में 143 में सचिन की कप्तानी करने वाले गांगुली ने कहा कि जब आप सचिन जैसे खिलाड़ी की कप्तानी कर रहे हों तो आपके लिए उन्हें पूरा सम्मान देना जरूरी होता है। जरूरी है कि वह टीम में एक खिलाड़ी के तौर पर अच्छा महसूस करें।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें