स्टेन की तूफान में उडे कीवी, रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका 2 रनों से जीता
चटगांव/नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.) । डेल स्टेन की घातक गेंदबाजी (17/4) की बदौलत बेहद ही रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 2 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 7 रनों की जरुरत थी, लेकिन स्टेन ने इस ओवर में केवल 4 रन दिये और दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिये। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के 16 रन के स्कोर पर उसे क्वांटिम डी कॉक के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें मिल्स की गेंद पर रोंची ने लपका। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और मात्र चार रन बना सके। उसके बाद दूसरा झटका 32 रन के स्कोर पर कप्तान प्लेसिस के रूप में लगा।
साउथी की गेंद पर नाथन मैकुलम ने कैच किया। वे सिर्फ 13 रन बना सके। उसके बाद एबी डिविलियर्स नाथन मैकुलम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। उन्होंने पांच रन की पारी खेली। डेल स्टेन (1) और जेपी डूमिनी (86) अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे। टिम साउथी और कोरी एंडरसन ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड को पहला झटका 57 रन पर मार्टिन गुप्टिल के रूप में लगा। उन्हें एल्बी मोर्कल ने विकेटकीपर डी कॉक के हाथों लपकवाया। उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 22 रन बनाए। उसके कुछ देर बाद ही कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को 66 रनों के स्कोर पर इमरान ताहिर ने पवेलियन भेजा। दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए मैकुलम ने चार गेंदों में चार रन बनाए। ताहिर की एक बाहर निकलती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे, गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में जा समाई। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट केन विलियमसन के रूप में 118 रन के स्कोर पर गिरा। विलियमसन ने डेल स्टेन को छक्का लगाने के लिए जोरदार प्रहार किया लेकिन, गेंद एबी डिविलियर्स के पास गई, उन्होंने जोरदार हवा में छलांग लगाते हुए कैच लपक लिया। आउट होने से पहले केन ने करियर का पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने 35 गेंदों में दो छक्के और पांच चौके की मदद से 51 रन बनाए।
एक छोर से विकेटों के गिरने का सिलसिला था तो दूसरी तरफ रोज टेलर एक छओर पर टिके थे और टीम को जीत की ओर ले जा रहा थे। लेकिन आखिरी में उनकी राह में डेल स्टेन चट्टान बनकर खडे हो गये और न्यूजीलैंड की लगभग तय हो चुकी जीत को हार में बदल दिया स्टेन ने आकिरी ओवर में रोंची और नाथन मैकुलम का महत्वपूर्ण विकेट लिया। आखिरी गेंद पर किवी टीम को जीतने के लिए 3 रन चाहिए थे और स्टेन के सामने थे टेलर, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर सके और रन आउट हो गये। स्टेन के अलावा इमरान ताहिर ने 2 और मोर्कल ने एक विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील