विराट कोहली ने बनाया वो बडा रिकॉर्ड जो धोनी पूरे करियर में ना बना सके।

Updated: Tue, Feb 09 2021 15:41 IST

विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट में मेजबान वेस्टइंडीज को मात देखकर इतिहास रच दिया। इस शानदार जीत में कप्तान विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। विराट भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज को उसकी ही सरजमीं पर एक सीरीज में 2 टेस्ट मैचों में मात दी है। इससे पहले भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच पिछले 68 सालों में खेले गई सीरीज में कोई भी भारतीय कप्तान एक सीरीज के दो मुकाबलों में जीत हासिल नहीं कर पाया था।

क्रिस गेल के ये शौक देखकर दंग रह जाएंगे आप, देखें वायरल तस्वीरें

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में पहली जीत साल 1971 में मिली थी। अजित वाडेकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने उस समय 1-0 से सीरीज पर कब्जा किया था। इसके बाद साल 2006 में राहुल द्रविड़ और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज जो जीती लेकिन उन्हें सिर्फ एक टेस्ट मुकाबले में ही जीत हासिल हुई थी। इन तीनों दिग्गजों को पछाड़कर विराट कोहली ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। अभी टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच बाकी है जो 18 अगस्त से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।


Saurabh Sharma

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें