महिला टी-20: 107 साल की पूर्व इंग्लिश महिला क्रिकेटर ने की ऐतिहासिक भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में इस टीम की होगी जीत

Updated: Thu, Nov 22 2018 13:59 IST
Twitter

22 नवंबर। इंग्लैंड की 107 वर्षीय वयोवृद्ध पूर्व महिला क्रिकेट खिलाड़ी एलीन एश ने कहा कि इस महिला टी-20 विश्व कप में भारत या वेस्टइंडीज में से एक टीम खिताबी जीत हासिल कर सकती है। 

वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, एलीन ने 1937 और 1949 के बीच इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट मैच खेले थे। महिला और पुरुष वर्ग में वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे वयोवृद्ध खिलाड़ी हैं। 

इस साल हो रहे महिला टी-20 विश्व कप का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? इस सवाल की प्रतिक्रिया में एलीन ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत या वेस्टइंडीज में से एक टीम खिताबी जीत हासिल कर सकती है। दोनों टीमें बेहतरीन हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें