इन मैदानों पर होगा क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

वर्ल्ड कप 2015 का आगाज 14 फरवरी 2015 से होने जा रहा है जो करीब डेढ़ माह तक चलेगा। इस बार क्रिकेट के महाकुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हाथों सौंपी गई है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 14 मैदानों पर वर्ल्ड कप के 49 मैच खेले जाएंगें । इनमें से 26 मैच ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर तो वहीं बांकि बचे 23 मैच न्यूजीलैंड के सरजमीं पर खेले जाएंगें। 

आइए नजर डालते हैं इन मैदानों पर – (ऑस्ट्रेलिया)

1.  एडिलेड ओवल,  एडिलेड :  स्थापना: 1873, दर्शक क्षमता:31,000,क्यूरेटर: लेस बुरदत्त , पहला टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, दिसम्बर 1864, पहला वनडे- ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 20 दिसम्बर 1975

2.  ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिस्बेन : स्थापना:1895, दर्शक क्षमता-4,0000, क्यूरेटर - केविन मिचेल जनर, पहला टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका , दिसम्बर 1931, पहला वनडे – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज , 23 दिसम्बर 1979


3.  सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी : स्थापना: 1848, दर्शक क्षमता-4,4002, क्यूरेटर-टॉम पार्कर, पहला टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, फऱवरी 1882, पहला वनडे – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड,13 जनवरी 1979, पहला टी –ट्वेंटी –ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड , 9 जनवरी 2007

4.  मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न : स्थापना-1854, दर्शक क्षमता-1,00,000, क्यूरेटर-डेविड सांडर्सक, पहला टेस्ट –ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मार्च 1877, पहला वनडे-ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड , 5 जनवरी 1971, पहला टी- ट्वेंटी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया, 1 फरवरी 2008
 
5.  वाका क्रिकेट ग्राउंड, पर्थ :  स्थापना-1893, दर्शक क्षमता 22,000, क्यूरेटर - मैट पेज, पहला टेस्ट– ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, दिसम्बर 1970 , पहला वनडे- इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, 9 दिसम्बर 1980, पहला टी –ट्वेंटी- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड , 11 दिसम्बर 2007 

6.  बैलेरीव ओवल, होबार्ट :  स्थापना- सन् 1804, दर्शक क्षमता: 16,200, क्यूरेटर- मार्कस पम्प्लिन, पहला टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, दिसम्बर 1989, पहला वनडे-न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, 12 जनवरी 1988, पहला टी-ट्वेंटी-ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज ,21  फऱवरी 2010

7.  मनुका ओवल, कैनबेरा : स्थापना- 1920  , दर्शक क्षमता-13,000 , क्यूरेटर-ब्रैड वन डैम, पहला टेस्ट – अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। पहला वनडे- साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वें, 10 मार्च 1992

न्यूजीलैंड के मैदानों पर खेले जाने वाले मैच 

8.  ईडन पार्क (ऑकलैंड): स्थापना- 1883, दर्शक क्षमता-50,000,पहला टेस्ट- न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, फरवरी 1930,पहला वनडे- न्यूजीलैंड बनाम इंडिया, 22 फरवरी 1976, पहला टी-ट्वेंटी- न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 17 फरवरी 2005

9.  हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च : स्थापना-1886, दर्शक क्षमता- 20,000, पहला टेस्ट- अब तक नहीं खेला गया है । पहला वनडे- कनाडा बनाम स्कोटलैंड, 23 जनवरी 2014 

10.  वैस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन : स्थापना- 1999, दर्शक क्षमता- 33,500, पहला टेस्ट – नहीं खेला गया है । पहला वनडे – न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज,8 जनवरी 2000, पहला टी- ट्वेंटी-न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका-22 दिसम्बर 2006.

11.  यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन : स्थापना-1920, दर्शक क्षमता- 6,000, पहला टेस्ट– न्यूजीलैंड बनाम बंग्लादेश, जनवरी 2008 , पहला वनडे – न्यूजीलैंड बनाम बंग्लादेश , 8 फरवरी 2010 

12.  सेड्डन पार्क, हेमिल्टन : स्थापना- 1956/57, दर्शक क्षमता- 12,000, पहला टेस्ट – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, फरवरी 1991, पहला वनडे- न्यूजीलैंड बनाम इंडिया,15 फरवरी 1981, पहला टी-ट्वेंटी- न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज , 28 दिसम्बर 2008 

13.  मैकलिन पार्क,नेपियर : स्थापना- 1911, दर्शक क्षमता- 22,500, पहला टेस्ट – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, फरवरी 1979, पहला वनडे- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका,19 मार्च 1983

14.  सैक्सटन ओवल, नेल्सन : स्थापना-2009 , दर्शक क्षमता- 5,000, पहला टेस्ट-अब तक नहीं खेला गया है। पहला वनडे- न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज ,4 जनवरी 2014 ।।

14 फरवरी 2015 को वर्ल्ड कप का पहला मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हेगले ओवल (क्राइस्टचर्च) में खेला जाएगा और क्रिकेट के महाकुंभ का फाइनल 29 मार्च 2015 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें