अप्रैल 12, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट में आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। कभी बल्लेबाज गेंदबाज के बॉल की धूनाई करता है तो कभी बॉलर अपनी गेंदबाजी से जौहर दिखाते हुए धाकड़ बल्लेबाजों को भी पहली ही गेंद पर चलता कर देते हैं। बहरहाल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनने और टूनने जैसी खबरों के बीच कई बार क्लब क्रिकेटर्स भी वो कर दिखाते हैं जो क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हो रहा होता है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
जी हां, बांग्लादेश में सेकंड डिविजन क्रिकेट लीग के दौरान ऐसा ही कारनामा देखने को मिला है। लालमटिया टीम के गेंदबाज सुजोन महमूद ने चार गेंदों में 92 रन लुटा दिए। उन्होंने पहले तो 13 वाइड गेंद फेंककर विपक्षी टीम के खाते में 65 रन दर्ज करा दिए। और फिर नो बॉल फेंककर 15 रन और विरोधी टीम के नाम अंकित हो गए। इसके अलावा जो चार गेंद उन्होंने सही फेंकी उनमें 12 रन बने। यानी कि कुल मिलाकर 92 रन बन गए।
गौरतलब है कि विरोधी टीम एग्जोम क्रिकेटर्स ने एक ही ओवर में यह मैच अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लालमटिया की टीम ने 88 रन बनाए थे।
मालूम हो कि यह रिकॉर्ड खराब गेंदबाजी की वजह से नहीं बल्कि अंपयार के विवादास्पद फैसलों के विरोध में बना है। महमूद ने जानबूझकर ऐसी गेंदबाजी की और इसमें उनकी टीम के क्रिकेटर्स ने उनका समर्थन किया।