BBL -10 : बिग बैश लीग में दिखेगा ये 15 वर्षीय खिलाड़ी, कभी टीवी पर देखता था मैच, अब आईपीएल में खेलना है सपना

Updated: Thu, Dec 10 2020 11:50 IST
Google Search

अफगानिस्तान में क्रिकेट का खेल सबसे लोकप्रिय माना जाता है और हर बीतते दिन के साथ हमें अफगानिस्तान से एक नया सितारा देखने को मिल रहा है। विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुके मोहम्मद नबी, राशिद खान, मोहम्मद शहजाद और मुजीब-उर-रहमान जैसे खिलाड़ी अपने खेल से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। मगर, अब अफगानी धरती से हमें 15 साल का एक खिलाड़ी बिग बैश लीग में डेब्यू करता हुआ नजर आने वाला है। 

जी हां, हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के 15 वर्षीय नूर अहमद की, जो बाएं हाथ के लैग स्पिनर हैं और बिग बैश लीग के 10वें सीजन में मैलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। नूर बीबीएल में खेलने को काफी उत्साहित हैं और वो मानते हैं कि वो दुनिया के सबसे खुशनसीब क्रिकेटर हैं। उन्होंने बीबीएल में खेलने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और कई सवालों के जवाब भी दिए।

उन्होंने क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा, “मैं अपनी राष्ट्रीय टीम (अफगानिस्तान) के मैचों को टीवी पर देखता था और उन्हें देखकर खुश होता था। मैंने सपना देखा था कि एक दिन मैं अपने देश के लिए खेलूंगा और अभी भी मेरा यही सपना है। मैंने अपने बड़े भाइयों के साथ घर पर क्रिकेट खेलता था, उनमें से कुछ स्थानीय क्रिकेट अकैडमी में भी खेले थे। जब मेरे बड़े भाई, मोहम्मद नूर ने क्रिकेट के लिए मेरे जुनून, प्यार और प्रतिभा को देखा तो उन्होंने मुझे खोस्त प्रांत में एक अकैडमी जॉइन करने के लिए कहा और उसके बाद से ही चीजें बदल गईं।”

इसके अलावा नूर ने ये भी कहा कि हर क्रिकेटर की तरह उनका सपना भी अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है। उन्होंने कहा, “मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करता हूं और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करता हूं ताकि मैं तीनों प्रारूपों में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकूं। टेस्ट क्रिकेट हर खिलाड़ी के लिए एक बड़ा सपना होता है और मेरा भी यही सपना है।”

आईपीएल 2021 में खेलने को लेकर भी नूर उत्साहित नजर आए और कहा, “मेरा सबसे बड़ा सपना अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना है। लेकिन निश्चित रूप से मैं आईपीएल में भी खेलना पसंद करूंगा। इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और हर हर क्रिकेटर का आईपीएल में खेलने का सपना होता है।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें