1st ODI: ज़िम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, DLS मेथड के तहत पाकिस्तान को 80 रन से रौंदा
ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में DLS मेथड के तहत 80 रन से हरा दिया। पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए जब 21 ओवर में 60/6 रन के स्कोर पर पहुंच तभी बारिश आ गयी और फिर रुकी नहीं। पहला मैच बुलावायो में खेला गया था।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बनाये। वो 43 गेंद में एक चौके की मदद से 19 रन बनाकर खेल रहे थे। कामरान गुलाम ने 28 गेंद में 3 चौको की मदद से 17 रन का योगदान दिया। ब्लेसिंग मुजाराबानी, रज़ा और सीन विलियम्स को मिला।
ज़िम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.2 ओवर में 205 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिचर्ड नगारावा ने बनाये। उन्होंने 52 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। सिकंदर रज़ा ने 56 गेंद में 6 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। नगारावा और रज़ा ने आठवें विकेट के लिए 62 (69) रन जोड़े। तदिवानाशे मारुमनी ने 41 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट फैसल अकरम और आगा सलमान ने हासिल किये। एक-एक विकेट आमेर जमाल, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन लेने में सफल रहे।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), जॉयलॉर्ड गम्बी, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, ब्रायन बेनेट, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), हसीबुल्लाह खान, आगा सलमान, इरफान खान, आमेर जमाल, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम।