पहला टी- 20: भारत बनाम आय़रलैंड, यहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट
25 जून। भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी- 20 मैच 27 जून को खेला जाएगा। भारत की टीम टी-20 क्रिकेट में आय़रलैंड के खिलाफ केवल एक मैच खेली है।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
साल 2009 के टी- 20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड और भारत के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें भारत की टीम 15 रन से मैच जीतने में सफल रही है।
छोटे फॉर्मेट में खासकर टी- 20 में कोई भी टीम कमजोर नहीं होती है। क्योंकि मैच में लिया गया एक गलत फैसला मैच का पासा पलट सकता है। आयरलैंड की टीम अपने घर पर खेलने वाली है जिसका फायदा आय़रलैंड की टीम को मिल सकती है। वैसे भारत की टीम सितारों से सजी भरी है।
टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी (डब्ल्यूके), हार्डिक पांड्य, दिनेश कार्तिक, युजेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमरा, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।
आयरलैंड: गैरी विल्सन (कप्तान), एंड्रयू बलबीरनी, पीटर चेस, जॉर्ज डॉक्रेल, जोशुआ लिटिल, एंडी मैकब्राइन, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोएन्टर, बॉयड रैंकिन, जेम्स शैनन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग और स्टुअर्ट थॉम्पसन।
आगे क्लिक करके देखें कहां देख सकेंगे लाइव मैच►
भारत बनाम आय़रलैंड के बीच टी- 20 मैचों का सीधा प्रसारण भारत में सोनी टेन पर होगा। मैच रात में 8:30 बजे से भारतीय समयनुसार शुरू होगा।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर