एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 251 रनों से शिकस्त, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरों

Updated: Mon, Aug 05 2019 22:45 IST
Twitter

5 अगस्त। नाथन लॉयन (49/6) और पैट कमिंस (32/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने एजबेस्ट क्रिकेट मैदान में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को मेजबान इंग्लैंड को 251 रनों से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 398 रन बनाने थे, लेकिन मेजबान टीम अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण 52.3 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैदान पर आस्ट्रेलिया की 2001 के बाद से यह पहली जीत है। 

आस्ट्रेलिया ने इस तरह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला टेस्ट जीत लिया है। इंग्लैंड ने लंच तक चार विकेट पर 85 रन बना लिए थे। लेकिन लंच के बाद टीम 61 रन और जोड़कर ढेर हो गई। 

आस्ट्रेलियाा ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी घोषित कर दी थी। 

आस्ट्रेलिया से मिले 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम को 19 के स्कोर पर रोरी बर्न्‍स (11) के रूप में पहला झटका लग गया। 

विश्व टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम इंग्लैंड ने इसके बाद आस्ट्रेलिया के सामने पूरी तरह से घुटने टेक और 97 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए। इन सात विकेटों में जैसन रॉय (28), कप्तान जोए रूट (28), जोए डेनली (11), जोस बटलर (1), जॉनी बेयरस्टो (6) और बेन स्टोक्स (6) के विकेट शामिल हैं। 

यहां से मोइन अली (4) और क्रिस वोक्स (37) के बीच 39 रन की साझेदारी हुई, जोकि पारी की दूसरी बड़ी साझेदारी थी। अली के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 52.3 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। वोक्स ने 54 गेंदों पर सात चौके लगाए। 

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए। 

लॉयन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 350 जबकि कमिंस ने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।  एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें