न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 वनडे मैचों के बाद भारत को मिली पहली जीत, भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड

Updated: Wed, Jan 23 2019 14:33 IST
न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 वनडे मैचों के बाद भारत को मिली पहली जीत, भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड Im (Twitter)

23 जनवरी।  भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैक्लीन पार्क मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत से मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।  स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (64) के अर्धशतक से सभी विकेट गंवाकर भारत को 158 रनों का लक्ष्य दिया था। 

कम रोशनी के कारण खेल के बीच में रुकने से भारत को 49 ओवरों में 156 रनों का पुनर्निधारित लक्ष्य हासिल करना था, जिसे टीम ने शिखर धवन (नाबाद 75) की शानदार पारी से दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। 

भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी ने तीन और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। केदार जाधव को एक विकेट हासिल हुआ। 

न्यूजीलैंड में 6 वनडे के बाद भारत की टीम मैच जीत पाने में सफल रही है।
# ऑकलैंड, 14 मार्च, 2009- न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता
# नेपियर, 19 जनवरी, 2014 - न्यूजीलैंड 24 रनों से जीता
# हेमिल्टन, 22 जनवरी, 2014- न्यूजीलैंड 15 रनों से जीता
# ऑकलैंड, 25 जनवरी, 2014- मुकाबला टाई
# हेमिल्टन, 28 जनवरी, 2014- न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
#  वेलिंगटन, 31 जनवरी, 2014- न्यूजीलैंड 87 रनों से जीता
# नेपियर, 23 जनवरी, 2019- भारत 8 विकेट से
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें