कोहली की कप्तानी में रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, कर ली महान शेन वॉर्न की बराबरी
3 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट कर इतिहास रच दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टेस्ट मैचों में विराट कोहली के कप्तानी में खेलते हुए अश्विन ने अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्नर की बराबरी कर ली है। वॉर्न ने रिकी पोटिंग की कप्तानी में खेलते हुए 34 मैचों मे 200 विकेट लिए थे।
अश्विन ने भी कोहली की कप्तानी में 34 मैचों में 200 विकेट लिए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मामले में पहले स्थान पर मुथैया मुरलीधरन हैं। मुरली ने सनथ जयसूर्या की कप्तानी में खेले गए 30 मैचों में 200 विकेट लिए थे।
खबर लिखा जाने तक अश्विन इस मुकाबले में 7 विकेट हासिल कर चुके हैं, जो इंग्लैंड की धरती पर एक मैच मे उनका बेस्ट प्रदर्शन है।