साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगा भारत

Updated: Sat, Feb 21 2015 08:43 IST

21 फरवरी/मेलबर्न (CRICKETNMORE) । पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद रविवार को भारत मेलबर्न के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने हार के सिलसिले को तोड़ने उतरेगी। जिस तरह से पाकिस्तान वर्ल्ड कप में कभी भारत को नहीं हरा पाया है उसी तरह से भारत को कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल नहीं हुई है। वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें तीन बार 1992,1999,2011 में आमनें सामनें आई हैं और तीनों बार अफ्रीका ने जीत हासिल की है। यह चौथा मौका है जब दोनों टीमें आमनें-सामनें होगी। 

भारत-साउथ अफ्रीका के मुकाबले में टॉस काफी अहम रहेगा क्योंकि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पिछले तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करी है। अब यह देखने वाली बात होगी की अगर धोनी पहले टॉस जीतते हैं तो पहले बल्लेबाजी करते हैं या फिर गेंदबाजी।

भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान अपने पहले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था और दबाव भरे मुकाबले में 76 रन से जीत हासिल की थी। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम कमजोर जिम्बाब्वे के खिलाफ झूझती नजर आई थी। उसने अपने पहले 4 विकेट केवल 87 रन पर ही गवां दिए थे और उसके बाद मिलर और डुमिनी को जोड़ी ने मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला था औऱ 339 रन के स्कोर बनाया था। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और स्कोर के करीब पहुंच गई थी। लेकिन अंत के ओवरों में अफ्रीकी गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे और साउथ अफ्रीका ने 62 रन से जीता। अगर दोनों की जीत की तुलना की जाए तो भारतीय खिलाड़ी अधिक आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे। 


जरूर पढ़ें ⇒ कोई नहीं तोड़ना चाहेगा पाकिस्तान का ये रिकॉर्ड


भारत के लिए राहत की खबर यह है कि टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी फॉर्म में वापस आ चुके हैं। पिछले मैच में गलत श़ॉट खेलकर जल्दी आउट होने वाले रोहित शर्मा इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ अपने वन डे करियर का 22वां शतक लगाने वाले विराट कोहली अफ्रीकी गेंदबाजों कि लिए इस मैच में बड़ा सरदर्द साबित हो सकते हैं। पिछले महीने हुए ट्राई सीरीज में खराब फॉर्म में झूझ रहे सुरेश रैना ने भी पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। हाशिल अमला, डि विलियर्स,मिलर जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को रन बनानें से रोकना और उनका विकेट हासिल करना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ा चुनौती होगी। 

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतार सकती है। वर्नोन फिलैंडर,डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल औऱ , फरहान बेहरदिन के पेस अटैल के अलावा इमरान ताहिर को भी टीम में जगह मिल सकती है। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस एमसीजी पर अपना आखिरी मैच नवंबर 2014 में खेला था और इस मैच में कप्तान डि विलियर्स ने 88 गेंदों में 91 रन की पारी खेली थी।       

संभावित टीमें

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे,सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी,मोहित शर्मा, उमेश यादव

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डि कॉक  (विकेटकीपर),हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फरहान बेहरदिन,वर्नोन फिलैंडर,डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल,इमरान ताहिर 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें