हनुमा विहारी काउंटी डेब्यू पर हुए फ्लॉप, 23 गेंद खेलकर बनाए 0 रन, लेकिन फील्डिंग में लपका हैरतअंगेज कैच
भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का काउंटी क्रिकेट में डेब्यू बल्ले से शानदार नहीं रहा। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में विहारी अपना खाता नहीं खोल सके। 23 गेंदों का सामना कर वह तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने।
हालांकि उन्होंने फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विहारी ने मिड विकेट पर हवा में छलांग लगाकर स्टीवन मुल्लेने का शानदार कैच लपका।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान विहारी की हेमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में सिलेक्टर्स द्वारा आराम दिया गया।
फऱवरी में हुई आईपीएल 2021 की नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
आईपीएल के बाद इंग्लैंड के साउथेम्पटन में 18 से 22 जून के बीच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। इसके बाद अगस्त में भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान विहारी का काउंटी चैंपियनशिप का अनुभव उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।