5 मार्च। दूसरे वनडे में विराट कोहली ने अर्धशतक जमाकर भारतीय टीम की पारी को संभाल लिया है। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया।
Advertisement
ये खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के 4 विकेट गिर गए हैं। आपको बता दें कि विजय शंकर के साथ विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप की।
Advertisement
विजय शंकर 46 रन बनानें के बाद दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हुए। अपनी पारी में विजय शंकर ने 41 गेंद का सामना किया और 5 चौके औक 1 छक्का जमाने में सफल रहे।
विजय शंकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। 29वें ओवर में एडम जंपी की गेंद पर विराट कोहली ने स्टेट शॉट खेला जिसके बाद गेंद सीधे एडम जंपा के हाथ से लककर नॉन स्ट्राइक स्टंप पर जा लगी जिसके बाद टीवी पर रिप्ले देखने के बाद विजय शंकर को आउट दे दिया गया।