जब अजय जडेजा ने मचाया बल्ले से कोहराम
भारत और पाकिस्तान के बीच 1996 का क्वार्टर फाइनल सही मायने में जडेजा के रनों की बरसात के लिए याद किया जाता है। अजय जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी के जबरदस्त धमाके से डेथ ओवरों में वकार यूनिस के 2 ओवरों में 40 रन बटोर कर जडेजा ने पाकिस्तानी टीम को बैक फुट पर ला दिया। भारतीय पारी के अंतिम 3 ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को 51 रन दे दिए थे, जिससे भारत ने पाकिस्तान के सामने 287 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया था ।
जरूर पढ़ें ⇒ ऐसे हुई सचिन की बादशाहत की शुरूआत
9 मार्च 1996 को बेंग्लूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे क्वार्टर फाइनल में अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नवजोत सिंह सिद्धू औऱ तेंदुलकर ने पारी की शुरूआत बेहद ही संयम से करी। सिद्धू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 रनों की पारी खेली लेकिन मुश्ताक अहमद की फ्लिपर गेंद से चकमा खा गए और शतक बनानें से महरूम रह गए थे । 168 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद भारत का रन – रेट 4 रन प्रति ओवर के आस- पास ही था।
भारत के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत के बाद स्कोर को आगे ले जाने मे पूरी तरह असमर्थ नजर आ रहे थे। देखते – देखते भारत की आधी टीम 226 रन पर वापस पवेलियन लौट चुकी थी। पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती पेश करने की उम्मीद धूमिल पड़ती हुई नजर आ रही थी। अजय जडेजा क्रीज पर मौजूद थे,अंतिम 3 ओवर में भारत को ज्यादा से ज्यादा रन बटोरकर पाकिस्तान के सामने 250 के पार पहुंचाने की जिम्मेदारी अजय जडेजा के कंधे पर आ गई। 3 ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी कर जडेजा ने पाकिस्तान को चकित करके 51 रन जोड़े जिसमें वकार यूनिस के अंतिम 2 ओवर में अजय जडेजा ने अपने बल्ले से जो प्रहार किया उससे वकार यूनिस के पूरे गेंदबाजी समीकरण को बिगाड़कर भारतीय टीम को 287 रन के स्कोर तक पहुंचाने में असाधारण योगदान दिया। एक समय जहां वकार यूनिस ने अपने पहले के स्पैल में 8 ओवर में 27 रन दिए तो वहीं जडेजा को किए गए दो ओवर के बाद 10 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट के साथ उन्होंने अपनी गेंदबाजी खत्म करी।
अजय जडेजा ने उस रोज वहां मौजूद सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया था । जडेजा ने 25 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाएं जिसमें 4 चौके औऱ एक छक्का शामिल था।
अजय जडेजा के धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण भारत ने पाकिस्तान के सामने 287 रन का लक्ष्य खड़ा किया। पाकिस्तान की टीम लक्ष्य से 37 रन पीछे रह गई जिससे भारत ने आसानी से मैच जीत लिया। पाकिस्तान की पूरी टीम 49 ओवरों में 248 रन ही बना सकी थी।
इस मैच में नवजोत सिंह सिद्धू को उनके 93 रन बनानें के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया पर मैच में जडेजा का डंका हमेशा के लिए क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में बस गया ।