ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता,सीरीज 1-1 से बराबर

Updated: Tue, Feb 10 2015 22:26 IST

शुक्रवार,7 नवंबर, मेलबोर्न । मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए दूसरे टी-ट्वंटी मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है। साउथ अफ्रीका के 101 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर बड़ी आसानी से मैच जीत लिया। 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए कैमरून बोयस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने सबसे ज्यादा  44 रन की पारी खेली औऱ वह पारी के अंत तक विकेट पर टिके रहे।  उनके अलावा शेन वॉटसन ने 30 रन औऱ सलामी बेन डंक 23 रन जीत में अहम योगदान दिया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही। साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान जेपी डुमिनी ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उनके अलावा अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेम्स फॉल्कनर ने 3,कैमरून बोयन ने 2, और डग बोल्लिंजर और पैट्रिक कमिंस ने 1-1 विकेट लिया  

प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : बेन डुबोना (विकेटकीपर), आरोन फिंच (कप्तान), शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून व्हाइट, नाथन रियरडन, जेम्स फॉल्कनर, पैट कमिन्स, शॉन एबट, कैमरून बोयस, डग बोलिंगर

साउथ अफ्रीका : रीजा  हेन्ड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक  (विकेटकीपर), रैली रोसोव ,जीन पॉल डुमिनी (कप्तान), डेविड मिलर, फरहान बेहरडिन, रियान मैकलारेन, वायने पार्नेल, काइल एबोट, इमरान ताहिर,कागिसो राबाडा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें