स्कॉटलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा टी- 20: यहां होगा मैच का लाइव प्रसारण, जानिए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
cricketnmore

13 जून। स्कॉटलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरी टी- 20 मैच एडिनबर्ग में खेला जाएगा। आपको बता दें कि पहले टी- 20 में स्कॉटलैंड ने पाकिस्तान को 48 रन से हरा दिया था। ऐसे में दूसरे टी- 20 में स्कॉटलैंड की टीम मैच जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।

देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

गौरतलब है कि पहले टी- 20 में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 89 रन बनाए थे तो वहीं शोएब मलिक ने भी अर्धशतक जमाकर पाकिस्तान की टीम के स्कोर को 204 रन ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टी- 20 में कैसा परफॉर्मेंस स्कॉटलैंड की टीम करती है तो वहीं पाकिस्तान की टीम दूसरा टी- 20 भी जीतकर पूर्ण सफाया करना चाहेगी।

टीमें-

स्कॉटलैंड: केली कोटेज़र (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डाइलन बडगे, मैट क्रॉस, अलास्डेयर इवांस, क्रेग वालेस, माइकल लेस्क, कैलम मैकिलोड, हमज़ा ताहिर, जॉर्ज मुन्से, सफ्यायन शरीफ, क्रिस सोल, मार्क वाट, ब्रैड व्हील, स्टुअर्ट व्हिटिंगहम।

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), फखार जामन, अहमद शहजाद, हरिस सोहेल, शोएब मलिक, असिफ अली, हिसैन तलत, फहीम अशरफ, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद अमीर, हसन अली, राहत अली, उस्मान शिनवारी, शाहीन अफरीदी।

आगे क्लिक करके जाने, कहां देख पाएंगे लाइव मैच और कौन सी टीम जीतेगी►

 

पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मैच का सीधा प्रसारण आप सोनी सिक्स पर देख सकते हैं। मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। 

इसके अलावा आइए जानते हैं कौन सी टीम जीतेगी मैच►

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें