T20 World Cup: 3 बल्लेबाज़ जो बन सकते हैं 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', जीता सकते हैं वर्ल्ड कप; लिस्ट में 1 भारतीय

Updated: Fri, Oct 14 2022 07:54 IST
Jos Buttler

टी-20 वर्ल्ड कप के अब तक सात एडिशन खेले जा चुके हैं, जिसके दौरान सातों बार ही किसी बल्लेबाज ने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता है। यही वज़ह है 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आज हम आपको बताएंगे उन 3 बल्लेबाज़ों के नाम जो इस साल 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का टाइटल अपने नाम कर सकते है।

जोस बटलर (Jos Buttler)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं। जोस ओपनिंग बैटिंग करते हैं, इसके अलावा इंग्लिश कैप्टन के पास किसी भी बॉलिंग अटैक का दिन खराब करने की काबिलियत है। बटलर एक क्लीन स्ट्राइकर भी हैं। बीते समय में उन्होंने रनों के अंबार बनाया है। आईपीएल में भी बटलर के बल्ले से 863 रन निकले थे। यही वजह से हमारी लिस्ट में बटलर का नाम शामिल है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

इंडियन टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही सूर्या ने वर्ल्ड के टॉप क्लास गेंदबाज़ों के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में बैटिंग की है। सूर्या को मिस्टर 360 के नाम से जाना जाता है, क्योंकि वह डी विलियर्स की तरह मैदान के हर कोने ने शॉट मारने के काबिलियत रखते हैं। टी20 इंटरनेशनल में SKY का स्ट्राइकर रेट 177.4 का है। इस साल वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का टाइटल अपने नाम कर सकते हैं।

डेविड वॉर्नर (David Warner)

Also Read: Live Cricket Scorecard

'छोटा पैकेट बड़ा धमाका', जी हां हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर की। वॉर्नर भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के प्रबल दावेदार हैं। पिछले वर्ल्ड कप में भी वॉर्नर ने ही यह खिताब जीता था। वॉर्नर बड़े टूर्नामेंट में चमकने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। अब तक विराट कोहली ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है। लेकिन डेविड वॉर्नर भी यह कारनामा कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें