T20 World Cup : 3 भारतीय खिलाड़ी जो डिजर्व करते हैं चांस, लेकिन रोहित शर्मा नहीं देंगे मौका

Updated: Fri, Oct 21 2022 08:40 IST
Image Source: Google

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर रविवार को खेला जाएगा। इससे पहले इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल तो किया गया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका शायद ही दिया जाएगा।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

ऋषभ पंत विकेटकीपर बैटर के तौर पर टीम की पहली पसंद नहीं है। यही वज़ह है उनके इंडियन प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के चांस काफी कम नज़र आ रहे हैं। बीते समय में जहां एक तरह पंत का प्रदर्शन नीचे गया है, वहीं दूसरी तरह गौर करने वाली बात यह भी है कि कप्तान रोहित ने उन्हें एक स्पॉट पर लगातार मौका नहीं दिया है। पंत की पॉजिशन के साथ लगातार ही छेड़छाड़ की गई है, जिसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ा है।

ऋषभ आक्रमक क्रिकेट खेलते हैं और टीम में जगह डिजर्व करते हैं। भारतीय टीम में लेफ्ट हैंडर्स की भी काफी कमी है।

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके दीपक हुड्डा ने इंडियन टीम में जगह प्राप्त की है। बीते समय में उन्होंने हर बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें बड़े नामों के आगे मौके नहीं मिले है। हुड्डा मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए बड़े शॉट्स लगाने का दम रखते हैं, वही गेंद के साथ भी वह अच्छा योगदान कर सकते है। हालांकि इन सब के बावजूद लंबे समय से टीम में मौजूद होने के बाद भी वह सिर्फ और सिर्फ बेंच गर्म करते नज़र आए हैं।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

Also Read: Live Cricket Scorecard

अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन को भी बीते समय में टीम की प्लेइंग इलेवन में कम ही मौके मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के बड़े ग्राउंड्स पर अश्विन अपने अनुभव से टीम को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं। टी-20 इंटरनेशनल में अश्विन के नाम 6.80 की इकोनॉमी के साथ 66 विकेट दर्ज हैं। अश्विन बैट के साथ भी अच्छा योगदान कर सकते हैं। हालांकि कप्तान रोहित ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज़ का कम ही इस्तेमाल किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें