वो 3 खिलाड़ी जो IND vs ENG टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जीरो के स्कोर पर हुए OUT, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी हैं लिस्ट में शामिल

Updated: Thu, Jun 19 2025 13:03 IST
Jasprit Bumrah

Most Ducks In IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा जीरो के स्कोर पर आउट हुए। गौरतलब है कि इस लिस्ट में शामिल तीनों ही खिलाड़ी मुख्य रूप से गेंदबाज़ हैं, जिनमें से दो भारतीय हैं।

3. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

इस अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह हैं जो कि इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैच की 23 इनिंग में अब तक 8 बार बिना खाता खोले आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 11.41 की मामूली औसत से 194 रन बनाए।

2. जेम्स एंडरसन (James Anderson)

इंग्लैंड के महान गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने भारत के सामने 39 टेस्ट मैचों की 58 इनिंग में 9 बार शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। गौरतलब है कि एंडरसन का रिकॉर्ड गेंदबाज़ी से जितना बेहतर रहा उतना ही बल्लेबाज़ी से खराब भी। टीम इंडिया के सामने वो 58 टेस्ट इनिंग में सिर्फ 8.78 की औसत से 290 रन बना पाए।

ये भी पढ़ें: वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने ENG vs IND Test में मारे सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में शामिल हैं दो भारतीय खिलाड़ी

1. बिशन सिंह बेदी  (Bishan Singh Bedi)

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जीरो के स्कोर पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का नाम दर्ज है जो कि इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट की 35 इनिंग में 11 बार बिना कोई रन बनाए वापस पवेलियन लौटे। इस दिग्गज गेंदबाज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट की 35 इनिंग में सिर्फ और सिर्फ 6.88 की औसत से 179 रन जोड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर उनके गेंदबाज़ी के रिकॉर्ड की तो वो बेहद शानदार रहा और उन्होंने अपने करियर में देश के लिए 67 टेस्ट में 266 विकेट और 10 वनडे मैचों में 7 विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें