Sri Lanka के वो 3 खिलाड़ी जिन्हें IPL Mini Auction में टारगेट करेंगी सभी टीमें, Mahi का फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल
IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL 2026) के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने वाला है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं श्रीलंका के उन तीन खिलाड़ियों (Sri Lanka Players) के नाम जिन्हें ऑक्शन टेबल (IPL 2026 Mini Auction) पर कई फ्रेंचाइज़ी जरूर खरीदना चाहेगी।
3. महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana): 25 साल के श्रीलंकाई स्पिनर महेश थीक्षाना IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी चैंपियन टीम्स का हिस्सा रहे हैं। थीक्षाना के पास 213 टी20 मुकाबलों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 217 विकेट चटकाए। इसके अलावा IPL में उनके नाम 36 विकेट दर्ज हैं। वो मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उपलब्ध रहेंगे।
2. वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga): श्रीलंका के नंबर-1 ऑलराउंडर वानिन्दु हसंरगा भी हमारी लिस्ट में मौजूद हैं, जो कि अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही मैच पलटने का दम रखते हैं। जान लें कि ये 28 साल का हरफनमौला खिलाड़ी दुनियाभर की टी20 लीग में खेलकर 238 मैचों का अनुभव ले चुका है जिसमें उन्होंने 2463 रन बनाए और 332 विकेट झटके। बात करें अगर हसरंगा के आईपीएल करियर की तो उनके नाम 37 मैचों में 46 विकेट दर्ज हैं। वो मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उपलब्ध रहेंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
1. मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana): बेबी मलिंगा ने नाम से पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में मशहूर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज़ मथीशा पथिराना हमारी लिस्ट का हिस्सा ना हो, ऐसा तो हो नहीं सका। 22 साल के पथिराना डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं और उनके नाम 99 टी20 मैचों में 132 विकेट दर्ज हैं। खास बात ये भी है कि पथिराना महेंद्र सिंह धोनी के कुछ फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 32 मैचों में 47 विकेट झटके। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है।