IPL 2024: Sarfaraz Khan को खरीद सकती है ये 3 टीमें, मिल सकते हैं इतने करोड़
Sarfaraz Khan, IPL 2024: 26 वर्षीय सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL 2024) में अनसोल्ड रहे थे। इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ का ऑक्शन में बेस प्राइस महज़ 20 लाख रुपये थे हालांकि इसके बावजूद उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। लेकिन अब सरफराज के लिए वक्त बदल चुका है। वो इंडियन टीम (Indian Cricket Team) के लिए डेब्यू कर चुके हैं और उन्होंने इंग्लैंड के एक ही मैच में लगातार दो बार धमाकेदार अर्धशतक ठोककर फैंस का दिल जीत लिया है। खबरों के अनुसार अब सरफराज कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी की निगाहों पर है। ऐसे में उन्हें एक रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर आईपीएल का हिस्सा बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो सरफराज को कम से कम 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं। ये 3 टीमें सरफराज को खरीद सकती हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
सीएसके आईपीएल के दौरान किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर सरफराज को अपना बना सकती है। सुपर किंग्स के अधिकतर मुकाबले एमए चिदंबरम स्टेडियम में होंगे जहां कि पिच स्पिन गेंदबाज़ों को मदद करती है। सरफराज स्पिन को खूबसूरत तरीके से खेलते हैं। वो एक विकेटकीपर भी हैं, ऐसे में अगर टूर्नामेंट के बीच सीएसके को जरूरत पड़ती है तो सरफराज धोनी को विकेटकीपर के तौर पर रिप्लेस भी कर सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
राजस्थान रॉयल्स भी इस लिस्ट में शामिल है। आरआर ने बीते समय में युवाओं पर खूब भरोसा जताया है। उनकी टीम में ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं।
राजस्थान ने देवदत्त पडिक्कल को छोड़ा है ऐसे में पडिक्कल की कमी को पूरा करने के लिए सरफराज को आरआर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। सरफराज लंबी और तूफानी दोनों ही तरह से इनिंग खेल सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
सरफराज खान पर दिल्ली कैपिटल्स की भी निगाहें होंगी। सरफराज आईपीएल 2023 में डीसी का ही हिस्सा थे। उन्हें 20 लाख रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। हालांकि अब सरफराज ने अपनी काबिलियत से एक बार फिर सभी का ध्यान खींचा है।
Also Read: Live Score
दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर सरफराज को टीम में जोड़ सकती है। पंत मैदान पर वापसी करने वाले हैं, लेकिन वो विकेटकीपिंग कर पाएंगे या नहीं ये एक बड़ा सवाल है। ऐसे में सरफराज डीसी को संतुलन प्रदान कर सकते हैं।