जेम्स एंडरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने

Updated: Fri, Jul 14 2017 20:05 IST

14 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के सबसे अनुभवी और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन अपने देश की धरती में खेलते हुए 300 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले दुनिया पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी तेज गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया था। 

एं[रसन ने साउथ अफ्रीका की पारी के 9वें ओवर में सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट कर इस कीर्तिमान को अपने नाम किया। 

एंडरसन से पहले मुथ्थैया मुरलीधरन (493 विकेट), अनिल कुंबले (350 विकेट) और शेन वॉर्न (319 विकेट) अपने देश में 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं। एंडरसन ये कारनाम करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज और पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

आगे पढ़ें पूरी खबर

 

अपने देश में टेस्ट मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जेम्स एंडरसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ हैं, जिन्होंने 289 विकेट हासिल किए हैं। 

 

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें