भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया,सीरीज पर कब्जा

Updated: Tue, Feb 10 2015 17:24 IST

रविवार,9 नवंबर (हैदराबाद) । बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका ने 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने 45वें ओवर में ही 243 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। श्रीलंका के लिए 118 रन की बेहतरीन पारी खेलने के लिए महेला जयवर्धने को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

श्रीलंका के 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बहुत अच्छी रही और शिखर धवन और अंजिक्या रहाणे की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 62 रन जोड़े। रहाणे (31 रन) को थिसारा परेरा ने महेला जयवर्धने के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। इसके बाद क्रीज पर आए अंबाती रायुडू ने धवन का बखूबी साथ निभाया। अपने होम ग्राउंड में खेल रहे रायुडू ने 46 गेंदों में 31 रन की पारी खेली और वह बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण  तरीके से रन आउट हो गए । शिखर धवन ने भारत की बल्ले से भारत की जीत में अहम रोल निभाया औऱ 79 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 91 रन की शानदार पारी खेली हालांकि वह शतक बनाने से चुक गए। रायुडू के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान कोहली ने धवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करी।  कोहली ने 61 गेंदों का सामना कर के 4 चौके औऱ 1 छक्के की मदद  से 54 रन की अहम पारी खेली।  अंत मे रैना ने 18 रन की पारी खेली और भारतीय टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया।  पिछले दो मैचों की तरह इस मैच में भी श्रीलंका के गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके और नुवान कुलसेकरा,तिलकरत्ने दिलशान और थिसारा परेरा ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मैथ्यूज का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम को दो बल्लेबाज केवल 7 रन के स्कोर पर ही वापस पवेलियन लौट गए। कुशल परेरा (4) और कुमार संगाकार (0) को उमेश यादव ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद क्रीज पर आए श्रीलंका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने तिलकरत्ने दिलशान का बखूबी साथ निभाया और दोनों ने दूसरे तीसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। पार्ट टाइम गेंदबाज अंबाती रायुडू ने दिलशान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। आउट होने से पहले दिलशान ने 80 गेंदों में 7 चौके के मदद से 53 रन खेली और जयवर्धने ने 124 गेंदों मे 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 118 रन बनाए।  इन दोनों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। हां अंत में सीकुग्गे प्रसन्ना ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और 29 रन की पारी खेलकर टीम को 242 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में भूमिका निभाई। भारत के लिए उमेश यादव ने चार,अक्षर पटेल ने तीन और अंबाती रायुडू,आर अश्विन और धवल कुलकर्णी ने एक-एक विकेट लिया। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें