3rd Test: गेंदबाजों ने कराई इंग्लैंड की वापसी, पहले दिन स्टंप तक पाकिस्तान का स्कोर 73/3

Updated: Thu, Oct 24 2024 17:46 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन स्टंप्स तक 23 ओवर में 3 विकेट खोकर 73 रन बना लिए है। वो अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 194 रन पीछे है। स्टंप्स के समय पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और सऊद शकील क्रमशः 16(32), 16(34) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। 

पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब ने 36 गेंद में एक चौके की मदद से 19 रन बनाये। अब्दुल्ला शफीक 27 गेंद में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गए। अयूब और अब्दुल्ला ने पहले विकेट के लिए 35(57) रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक जैक लीच, गस एटकिंसन और गस एटकिंसन ने एक-एक विकेट हासिल किया। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में खेला जा रहा है। 

इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते 68.2 ओवर में 267 के स्कोर पर ढेर हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेमी स्मिथ के बल्ले से निकले। उन्होंने 119 गेंद में 5 चौको और 6 छक्कों की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बेन डकेट ने 84 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गस एटकिंसन ने 71 गेंद में 5 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। 

स्मिथ और एटकिंसन ने सातवें विकेट के लिए 105(165) रन की साझेदारी निभाई। जैक क्रॉली ने 43 गेंद में 3 चौको की मदद से 43 रन का योगदान दिया। डकेट और क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 56(85) रन जोड़े। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट स्पिनर साजिद खान ने झटके। 3 विकेट नोमान अली और एक विकेट जाहिद महमूद लेने में सफल रहे। ये दोनों भी स्पिनर ही है। 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें