4 खिलाड़ी जिनपर IPL 2026 ऑक्शन में CSK लगा सकती है दांव

Updated: Thu, Dec 11 2025 09:01 IST
Image Source: BCCI

4 Players CSK Likely to Target at IPL 2026 Auction: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2026 के ऑक्शन में आगामी सीजन के लिए एक मजबूत टीम बनाने के इरादे से उतरेगी। चेन्नई के पास 43.4 करोड़ रुपये का पर्स है और 9 स्लॉट खाली है।

ऑक्शन से पहले ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन चेन्नई की टीम में आए हैं, जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये खर्च किए। लेकिन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन में फ्रेंचाइजी की नजरें कई और बड़े खिलाड़ियों पर रहेंगी। आइए जानते हैं वो 5 खिलाड़ि जिन्हें ऑक्शन में चेन्नई दांव लगा सकती है।

कैमरून ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इस साल ऑक्शन में लौटे हैं औऱ उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। इस मिनी ऑक्शन में ग्रीन के पीछे कई टीमों के जानें की संभावना है। चेन्नई की टीम अपनी मिडल ऑर्डर बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए और एक तेज गेंदबाज विकल्प को मजबूत करने के लिए ग्रीन को खरीद सकती है। हालांकि कैमरून ग्रीन ने ऑक्शन में एक बल्लेबाज के तौर पर लिस्ट किया है।

रविंद्र जडेजा औऱ सैम कुरेन को राजस्थान रॉयल्स को ट्रेड करने के बाद चेन्नई में एक शानदार ऑलराउंडर की कमी है।

रवि बिश्नोई

भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर चुकी है और ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। वह आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले पांच भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं। लखनऊ ने पिछले सीजन उन्हें 11 करोड़ रुपये में खरीदा था।

जडेजा के ट्रेड औऱ रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद चेन्नई की टीम को एक शानदार स्पिनर की दरकार है और बिश्नोई उनके लिए अच्छा विकल्प साबित बो सकते हैं ऐसे में फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उनके पीछे जा सकती है।

मथीशा पथिराना

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का बेस प्राइस 2 करोड़ हैं औऱ चेन्नई ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज किया है। पिछले सीजन चेन्नई ने 13 करोड़ रुपये में पथिराना को रिटेन किया था लेकिन वह छाप नहीं छोड़ पाए और पूरे सीजन में 13 विकेट ही ले पाए। पांच बार के चैंपियन मथीशा पथिराना को वापस ला सकते हैं, लेकिन पिछले सीजन के मुकाबले कम कीमत में। बता दें कि पथिराना ने 2023 में चेन्नई को खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था।

पृथ्वी शॉ

डेवोन कॉनवे औऱ रचिन रविंद्र को रिलीज करने के बाद चेन्नई में ओपनिंग स्लॉट मे जगह बनी है। पृथ्वी शॉ जिनका बेस प्राइस 75 लाख है वह चेन्नई के लिए ओपनर के तौर पर अच्छा विकल्प बन सकते हैं। बता दें कि शॉ को पिछले सीजन किसी टीम ने नहीं खरीदा था। मुंबई से महाराष्ट्र में आने के बाद से शॉ शानदार फॉर्म में हैं, और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली टीम के लिए अच्छी साबित हो सकती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें