IND vs WI Series: इंडियन टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, IPL 2023 में मचाया है धमाल

Updated: Tue, Jun 13 2023 14:35 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा और इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें मैदान पर उतरने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। गायकवाड़ अपना टी20 डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मुकाबला  28 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, लेकिन तब से लेकर अब तक वह सिर्फ 9 मैच ही खेल सके हैं।

हालांकि अब एक शानदार आईपीएल सीजन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौके मिलने के पूरे चांस नज़र आ रहे हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 590 रन बनाए।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वाड का हिस्सा बने सकते हैं। हाल ही में यशस्वी को WTC फाइनल के लिए भी स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर चुना गया था। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था।

यशस्वी ने टूर्नामेंट में आरआर के लिए 14 मैचों में 48.08 और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े जिसके लिए उन्हें टूर्नामेंट के इमर्जिंग प्लेयर का खिताब भी मिला।

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा की किस्मत भी चमक सकती है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज़ भी खबरों के अनुसार भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बन सकता है।

जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 156.06 की स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाज़ी करके 309 रन बनाए। यह खिलाड़ी अपनी आक्रमक बैटिंग के दम पर मैच पलटने का दम रखता है।

रिंकू सिंह (Rinku Singh)

आईपीएल 2023 में लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के ठोककर सभी का दिल जीतने वाले रिंकू सिंह की भी इंडियन टी20 टीम में एंट्री हो सकती है।

Also Read: Live Scorecard

रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए फिनिशर का रोल निभाते हुए आईपीएल 2023 में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए भी फटाफट फॉर्मेट में फिनिशर की भूमिका निभा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें