जानिए सरफराज खान से जुड़ी पांच अनसुनी बातें

Updated: Thu, Apr 30 2015 12:26 IST

राजस्थान के खिलाफ नाबाद 45 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले आरसीबी के खिलाड़ी सरफराज खान इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। अपना पहला आईपीएल खेल रहे इस खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है। जानिए सरफराज खान से जुड़ी पांच अनसुनी बातें।


इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ डेब्यू करने वाले सरफराज खान आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसेकम उम्र के खिलाड़ी हैं। सरफराज ने 17 साल 177 दिन की उम्र में आईपीएल मे डेब्यू किया है।


सरफराज के पिता नौशाद खान मुंबई के प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक रहे हैं और इन दिनों एक जाने-माने कोच भी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में सरफराज के साथी खिलाड़ी इकबाल अब्दुला के कोच भी सरफराज के पिता ही हैं। 


केवल 12 साल की उम्र में हैरिस शील्ड इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 439 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के बाद सरफराज खान सुर्खियों में आए थे। सन् 1988 में इसी टूर्नामेंट में महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने 346 रन की रिकॉर्ड पारी खेलकर सुर्खियों मे आए थे।  


सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान भी उन्हीं की तरह प्रतिभाशाली हैं।  मुशीर ने गिल्स शील्ड अंडर -14 टूर्नामेंट में मात्र 6 साल 9 महीने की उम्र में डेब्यू किया था। जिसके चलते वह खबरों मे छाए रहे थे। 


सरफराज खान को एक बार एक बार अपनी उम्र के बारे में गलत सूचना देने के आरोपों के कारण मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा निलंबित कर दिया गया था। लेकिन एक परीक्षण के बाद सरफराज से यह आरोप हटा लिए गए थे।


 (CRICKETNMORE)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें