पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान, 5 नए खिलाड़ी हुए शामिल
11 सितंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ 7 अक्टूबर से यूएई में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टिम पेन की कप्तानी वाली टीम में 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ट्रेविस हेड और एरॉन फिंच के अलावा, माइकल नेसर, ब्रेंडन डॉगेट और मार्नस लैबसचैग इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।
इंडिया ए के खिलाफ दो अनधिकृत टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल रहे 8 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। जिसमें मिचेल मार्श, एश्टन अगर, ब्रेन्डन डॉगेट, ट्रेविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान खवाजा, माइकल नेसर, मैट रेन्शॉ का नाम शामिल है।
PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
इसके अलावा तेज गेंदबाज पीटर सिडल की टीम में वापसी हुई है। जिन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2016 में खेला था। जबकि जो बर्न्स, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल और जाई रिचर्ड्सन को टीम में मौका नहीं मिला है।
टीम के उप कप्तान के नाम का एलान सीरीज से ठीक पहले किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले 29 सितंबर से पाकिस्तान ए के खिलाफ दुबई स्थित आईसीसी अकेडमी मे चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया
टिम पेन (कप्तान), एश्टन अगर, ब्रेंडन डॉगेट, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबसचगने, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, माइकल नेसर, मैट रेन्शॉ, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क