भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी रफ्तार का कहर बरपाया। फर्ग्यूसन ने 145.3 की रफ्तार से डाली गई घातक गेंद पर भारत के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। यह विकेट न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि अभिषेक आक्रामक लय में नजर आ रहे थे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार (31 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने शुरुआती ओवरों में ही भारत को दो बड़े झटके दे दिए। तीसरे ओवर में फर्ग्यूसन ने संजू सैमसन को सिर्फ 6 रन पर पवेलियन भेजकर पहला झटका दिया।
इसके बाद पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर फर्ग्यूसन ने अपनी रफ्तार का असली नमूना दिखाया। 145.3 किमी प्रति घंटे की स्पीड से फेंकी गई फुलर लेंथ गेंद पर अभिषेक शर्मा ने ऑफ साइड के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के आगे चूक गए। गेंद सीधे मिडिल और लेग स्टंप्स पर जा लगी और अभिषेक क्लीन बोल्ड हो गए। वह 16 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। इस विकेट के साथ भारतीय टीम को 48 रन के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा।
VIDEO:
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए, जिसमें ईशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई। वहीं न्यूजीलैंड ने चार बदलाव करते हुए फिन एलन, बेवन जैकब्स, काइल जैमीसन और लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
टीमें इस मैच के लिए
भारतीय प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, बेवन जैकब्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।