IPL 2020: देवदत्त, डी विलियर्स की पारियों ने आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 164 रनों का लक्ष्य

Updated: Mon, Sep 21 2020 21:44 IST
Image Credit: BCCI

डेब्यू कर रहे देवदत्त पड्डीकल (56) और अब्राहम डी विलियर्स (51) की बेहतरीन पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा है। बेंगलोर को हालांकि जिस तरह की शुरुआत मिली थी उस लिहाज से वह कुछ 10-20 रन पीछे रही। उसने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया।

देखें फोटो गैलरी: सनराइजर्स हैदराबाद VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

अंत में डी विलियर्स ने तेजी से बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर से अगर उन जैसा कोई और बल्लेबाज होता तो टीम का स्कोर और ज्यादा हो सकता था। डी विलियर्स ने अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं देवदत्त ने 42 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। देवदत्त इस मैच से आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं।

देवदत्त ने जहां टीम को मजबूत शुरुआत दी तो वहीं डी विलियर्स ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोर टीम को अच्छा स्कोर दिया। वह आखिरी ओवर में रन आउट हुए। मध्य के ओवरों मे हालांकि हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेंगलोर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा जिसके कारण वह कोई विशाल स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

एरॉन फिंच के साथ पारी की शुरुआत करने आए देवदत्त ने अपने आक्रामक अंदाज से काफी प्रभावित किया। उन्होंने फिंच के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। फिंच ने इस युवा बल्लेबाज का पूरा साथ दिया और अच्छे से स्ट्राइक रोटेट करते हुए देवदत्त को रन बनाने के मौके दिए।

देवदत्त ने छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा किया। वह इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बने। विजय शंकर ने हालांकि उनकी पारी का अंत किया। उनका विकेट 90 के कुल स्कोर पर गिरा। इसी स्कोर पर अगले ओवर में फिंच आउट हो गए। फिंच ने 27 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। इन दोनों के बाद कोहली और डी विलियर्स की जोड़ी मैदान पर थी लेकिन रनगति को बढ़ा नहीं पाई।

बेंगलोर ने तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में खोया। कोहली ने 13 गेंदों पर 14 रन बनाए। कोहली का विकेट 123 के कुल स्कोर पर गिरा।

कोहली के जाने के बाद डी विलियर्स ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और अंत के ओवरों में बड़े शॉट्स खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया।

शिवम दुबे आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। उन्होंने सात रन बनाए। जोशुआ फिलिपे एक रन बनाकर नाबाद रहे।

हैदराबाद की तरफ से टी. नटराजन, शंकर और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें