देवदत्त पडिक्कल ने AUS के खिलाफ तोड़ा 76 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे

Updated: Fri, Nov 22 2024 09:21 IST
Image Source: AFP

India vs Australia 1st Test:  भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बता दें कि चोट के चलते शुभमन गिल इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं औऱ उनकी जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए पडिक्कल को मौका मिला। मार्च 2024 में डेब्यू के बाद यह उनकी दूसरा टेस्ट मैच था। 

पडिक्कल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर 0 पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।  इससे पहले साल 1948 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दत्तू फडकर 22 गेंद खेलकर 0 पर आउट हुए थे। 

इससे अलावा वह बतौर भारतीय टॉप 3 में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा गेंद खेलकर 0 पर आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में राहुल द्रविड़ 19 गेंद खेलकर खाता नहीं खोल पाए थे। संजय मांजरेकर पहले नंबर पर हैं, जो 1992 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में हुए टेस्ट में 25 गेंद खेलकर 0 पर आउट हुए थे। 

पडिक्कल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 4 पारियों में 151 रन बनाए थे, जिसमें मैके में खेले गए पहले मुकाबले की दूसरी पारी में बनाए गए शानदार 88 रन शामिल हैं।

भारत के लिए इस मुकाबले में हर्षित राणा और नितीश रेड्डी ने डेब्यू किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन मैकस्वीनी करियर का पहला टेस्ट मैच खेलेगें।

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें