पांचवां वनडे : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा सीरीज पर किया कब्जा

Updated: Sun, Jun 21 2015 08:06 IST

चेस्टर ले स्ट्रीट (इंग्लैंड), 21 जून (आईएएनएस)| जॉनी बेयर्सट्रो (नाबाद 83) की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने शनिवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया। 

मैच का फैसला डकवर्थ लेविस नियम के आधार पर हुआ। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया। एक समय इंग्लिश टीम 1-2 से पीछे चल रही थी लेकिन उसने लगातार दो मैच जीतते हुए सीरीज अपनी झोली में डाल ली।

बारिश से बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट पर 283 रन बनाए। मार्टिन गुपटिल ने 67, केन विलियमसन ने 50, रॉस टेलर ने 47, ग्रांट इलियट ने 35 और बेन व्हीलर ने नाबाद 39 रन जोड़े।

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट फिन, डेविड विले और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट लिए। 

जवाब में खेलने उतरी इंग्लिश टीम को 26 ओवरों में 192 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला। उसने यह लक्ष्य ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेयर्सटो ने 60 गेंदों की नाबाद पारी में 11 चौके लगाए।

बेयर्सटो और सैम बिलिंग्स (41) ने 45 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद अपने टीम को न सिर्फ सम्भाला बल्कि उसे जीत तक भी पहुंचाने का काम किया। राशिद 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।

न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सैंटनर ने तीन विकेट लिए जबकि व्हीलर ने दो सफलता हासिल की। बेयर्सटो को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि विलियमसन मैन आफ द सीरीज बने।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें