South Africa vs West Indies 1st T20I: साउथ अफ्रीका औऱ वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार (27 जनवरी) को पार्ल के बोलैंड पार्क में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 9.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
होल्डर अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले औऱ दुनिया के 34 वें खिलाड़ी बन जाएंगे। होल्डर ने अभी तक केले गए 86 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 82 पारियों में 97 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट में होल्डर के बाद अकील हुसैन हैं, जिनके नाम 83 विकेट दर्ज हैं।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट
जेसन होल्डर- 97 विकेट
अकील हुसैन- 83 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 78 विकेट
रोमारियो शेफर्ड- 75 विकेट
अल्जारी जोसेफ- 62 विकेट
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होल्डर ने 7 मैच में 7 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 2 विकेट रहा है।
साउथ अफ्रीका औऱ वेस्टइंडीज के बीच टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 मैच खेले गए हैं। जिसमें वेस्टइंडीज ने 14 जीत औऱ साउथ अफ्रीका ने 12 जीत हासिल की है। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीनों के लिए अहम है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, क्विंटन सैम्पसन, रोवमैन पॉवेल, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर, मैथ्यू फोर्डे, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, अकील होसेन, शमर जोसेफ