IND vs SA: भारत- साउथ अफ्रीका के तीसरे टी20 मैच में दांव पर होंगे ये 6 दिलचस्प रिकॉर्ड

Updated: Fri, Feb 23 2018 11:26 IST

22 फऱवरी, (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे। आइए जानते हैं।  

पहली टी20 सीरीज जीत

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। अगर टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीत लेती है तो यह साउथ अफ्रीका की धरती पर यह उसकी पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत होगी। 

विराट कोहली के 2000 रन

रनमशीन विराट कोहली तीसरे टी20 में 17 रन बनाते ही अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। इस समय उनके नाम 57 मैचों की 53 पारियों में 1983 रन दर्ज हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनसे पहले मार्टिन गुप्टिल (2271 रन) और ब्रेंडन मैकुलम (2140 रन) ने ही ये कारनामा किया है। 

 

सबसे तेज 2 हजार रन

अगर कोहली इस मुकाबले में अपने 2000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरा कर लेते हैं तो उनके नाम सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। इस समय ये रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम हैं, जिन्होंने 67 मैचों में 2000 रन पूरे किए थे। 

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं युवराज सिंह का रिकॉर्ड

हिटमैन रोहित शर्मा अगर अपनी पारी में 6 छक्के मारने में सफल होते हैं तो वह युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ देगें। टी- 20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह ने अबतक 74 छक्के जमाए हैं। वहीं रोहित शर्मा के नाम जोहान्सबर्ग टी- 20 तक 69 छक्के दर्ज हैं। 

सुरेश रैना 50 छक्के कर सकते हैं पूरे

सुरेश रैना तीसरे टी20 में बल्लेबाजी के दौरान 2 छक्के जड़ने में कामयाब रहते हैं तो अपने टी- 20 इंटरनेशनल करियर में 50 छक्के पूरे कर लेंगे। ऐसा कमाल करने वाले रैना भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएगें। आपको बता दें कि युवराज सिंह (74) और रोहित शर्मा (69) टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा छक्का जमा चुके हैं।

धोनी करेंगे 50 कैच पूरे

धोनी तीसरे मुकाबले में एक कैच पकड़ते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 50 कैच पकड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। धोनी ने विकेटों के पीछे अब तक सबसे ज्यादा 78 शिकार किए हैं, जिसमें 49 कैच और 29 स्टंपिंग शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें