WATCH: 6 साल की सोनिया खेलती है रोहित की तरह पुल शॉट, वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल

आजकल के समय में सोशल मीडिया के जरिए वायरल होना बहुत आसान है और खासकर अगर आप क्रिकेट खेलते हैं और आप में अलग प्रकार का टैलेंट है तो आप सोशल मीडिया के जरिए फैंस को लुभा सकते हैं। इस समय पाकिस्तान की एक 6 साल की बच्ची ने भी कुछ ऐसा ही किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनिया खान नाम की ये बच्ची रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट खेल रही है। पाकिस्तान में रहने वाली छह वर्षीय सोनिया खान इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और हर कोई उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद उनका फैन हो गया है। इस वीडियो में उन्होंने कई शॉट्स खेले लेकिन जब उन्होंने पुल शॉट खेला तो उसने फैंस को रोहित शर्मा की याद दिला दी और फैंस उनके इस शॉट की तुलना रोहित के शॉट से करने लगे।
वायरल हो रहे वीडियो में छह वर्षीय सोनिया को कई तरह के लॉफ्टेड शॉट खेलते हुए दिखाया गया है, जिसमें लॉन्ग-ऑन, कवर और शानदार पुल शॉट भी शामिल है। इस दौरान बच्ची की तकनीक भी देखने लायक थी। जिस तरह से ये वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है कि शायद पाकिस्तान में कोई ना कोई इस बच्ची तक जरूर पहुंचेगा और इसके हुनर को निखारने का काम करेगा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीज़न पर है जिसकी शुरुआत आज यानि 22 मार्च से होने वाली है। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। केकेआर की टीम तीन बार ट्रॉफी जीत चुकी है जबकि आरसीबी की पुरुष टीम को अभी भी अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है और रजत पाटीदार की टीम इस सीजन में उस इंतज़ार को खत्म करने की कोशिश करेगी।